जयपुरप्रशासन

अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम जयपुर हैरिटेज की कार्रवाई, परकोटे के प्रमुख बाजारों से हटाये अस्थायी अतिक्रमण

नगर निगम जयपुर हैरिटेज इन दिनों अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के मूड में है। महापौर मुनेश गुर्जर के निर्देशन में अस्थायी अतिक्रमण दस्ते मय पुलिस जाब्ता द्वारा सोमवार 1 मई को जयपुर में बड़ी चौपड़ से चांदपोल बाजार, संसार चन्द रोड, किशनपोल बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास, नारदपुरा मोड, हाथीगांव आमेर जयपुर, सडक, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थल, बरामदों से अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की।
महापौर गुर्जर ने बताया कि निगम का अस्थाई अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई के दौरान 4 ट्रक सामान जब्त कर 20 हजार रुपये कैरिंग चार्ज वसूला। उन्होंने कहा जयपुर शहर परकोटे को यातायात से संबंधित समस्या से मुक्त करना एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि परकोटे को स्वच्छ व जटिलता मुक्त रखना नगर निगम जयपुर हैरिटेज का ही नहीं अपितु जयपुरवासियों का भी कर्तव्य है।

Related posts

राजस्थान का नवाचार पूरे देश में लागू, ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान शुरू

admin

उद्योगपति एलएन मित्तल (LN Mittal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की और राज्य में सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा

admin

राजस्थानः जवाहर कला केन्द्र में जूनियर्स के साथ समर कैम्प शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दिए कामयाबी के टिप्स, बच्चों संग गुनगुनाया ‘हम होंगे कामयाब एक दिन‘ गीत

Clearnews