दिल्लीसामाजिक

पीएम मोदी ने किया 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित और कहा यह मेरे लिए पूजा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया। इस कार्यक्रम को देश और दुनिया के करोड़ों लोगों ने ध्यान से सुना। भारत में विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के इंतजाम किये थे। इस 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी। देश के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों सहित नेताओं ने अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे। इस एपिसोड का आकाशवाणी पर जीवंत प्रसारण देशभर में 4 लाख केंद्रों पर हुआ।
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को भारतीयों की भावनाओं को सभी के सामने लाने का जरिया करार दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी लेकिन ‘मन की बात’ के जरिए इसका समाधान निकला और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता सामने आया।
इस कार्यक्रम के पीएम ने कि इस प्रोग्राम ने महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई कहानियां कवर की है। इनमें छत्तीसगढ़ के देउरा गांव की महिला, टेराकोटा कप बनाने वाली तमिलनाडु की आदिवासी महिला, वेल्लेर झील का कायाकल्प करने वाली महिला। मन की बात कार्यक्रम ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कला का नायूब नमूना दिखाने वाले लोगों की कहानियों को दिखाया गया है। मन की बात कार्यक्रम ही था जिसमें खिलौने के उद्दोग को पुन: स्थापित करने में मदद मिली। इसमें आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया तक को प्रोत्साहित किया गया।
यहां देखिये 100वें मन की बात कार्यक्रम का पूरा वीडियो

Related posts

RRC Railway Recruitment 2024: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी का अवसर

Clearnews

कैसे बचीं शेख हसीना? भारत ने 1975 से सीखा सबक

Clearnews

मार्च के पहले दिन ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दामों में बढ़ोतरी

Clearnews