खेलजयपुर

पोलोः टीम कॉर्डिनेशन से जीती आरपीसी, चुंडा और कृष्णा का मैच 4-4 से टाई

पद्मनाभ सिंह, अशोक चांदना और कृष्णा इंकीया के दो-दो गोलों की बदौलत आरपीसी ने 21 जनवरी को जयपुर के कैवलरी पोलो मैदान में माउंट शिवालिक पोलो कप टूर्नामेंट में कानोता पोलो को 6-4 से हराया। बशीर अली और प्रताप सिंह कानोता ने कानोता टीम के लिए क्रमश: तीन और एक गोल किया।

एक अन्य मैच में, चुंडा पोलो और कृष्णा पोलो द्बारा चार-चार गोलों की बराबरी पर समाप्त होने के कारण मैच टाई हुआ। लांस वॉटसन ने चुंडा के लिए चार गोल किए जबकि कर्नल रवि राठौर, जयवीर सिंह गोहिल, विक्रमादित्य बरकाना और लोकेंद्र सिह ने कृष्णा के लिए एक-एक गोल किया।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

बच्चों (children) से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM), सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों (villagers) से भी लिया फीडबैक (feedback)

admin

नई शिक्षा नीति से राष्ट्र में नया वातावरण का निर्माण हो रहा है: दत्तात्रेय होसबोले

Clearnews