खेलजयपुर

पोलोः टीम कॉर्डिनेशन से जीती आरपीसी, चुंडा और कृष्णा का मैच 4-4 से टाई

पद्मनाभ सिंह, अशोक चांदना और कृष्णा इंकीया के दो-दो गोलों की बदौलत आरपीसी ने 21 जनवरी को जयपुर के कैवलरी पोलो मैदान में माउंट शिवालिक पोलो कप टूर्नामेंट में कानोता पोलो को 6-4 से हराया। बशीर अली और प्रताप सिंह कानोता ने कानोता टीम के लिए क्रमश: तीन और एक गोल किया।

एक अन्य मैच में, चुंडा पोलो और कृष्णा पोलो द्बारा चार-चार गोलों की बराबरी पर समाप्त होने के कारण मैच टाई हुआ। लांस वॉटसन ने चुंडा के लिए चार गोल किए जबकि कर्नल रवि राठौर, जयवीर सिंह गोहिल, विक्रमादित्य बरकाना और लोकेंद्र सिह ने कृष्णा के लिए एक-एक गोल किया।

Related posts

शुरू हुए नियमन शिविर

admin

सबसे कम उम्र में काम्या कार्तिकेयन सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुंचीं..!

Clearnews

राजस्थानः कहीं हीटवेव तो कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात..!

Clearnews