खेलजयपुर

पोलोः टीम कॉर्डिनेशन से जीती आरपीसी, चुंडा और कृष्णा का मैच 4-4 से टाई

पद्मनाभ सिंह, अशोक चांदना और कृष्णा इंकीया के दो-दो गोलों की बदौलत आरपीसी ने 21 जनवरी को जयपुर के कैवलरी पोलो मैदान में माउंट शिवालिक पोलो कप टूर्नामेंट में कानोता पोलो को 6-4 से हराया। बशीर अली और प्रताप सिंह कानोता ने कानोता टीम के लिए क्रमश: तीन और एक गोल किया।

एक अन्य मैच में, चुंडा पोलो और कृष्णा पोलो द्बारा चार-चार गोलों की बराबरी पर समाप्त होने के कारण मैच टाई हुआ। लांस वॉटसन ने चुंडा के लिए चार गोल किए जबकि कर्नल रवि राठौर, जयवीर सिंह गोहिल, विक्रमादित्य बरकाना और लोकेंद्र सिह ने कृष्णा के लिए एक-एक गोल किया।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

निजी अस्पताल नजदीकी गेस्ट हाउस से एमओयू(MOU) कर बना सकते हैं कोविड केयर सेन्टर

admin

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग परीक्षा 2021, मई की 23 तारीख से प्रारंभ होगा साक्षात्कार का 9वां चरण

Clearnews