जयपुर

हरियाली की दुश्मन बनी राजस्थान सरकार, ग्रीन वैली की जगह बना रहे जयपुर नगर निगम हैरिटेज का गैराज

जयपुर। राजस्थान सरकार हरियाली की दुश्मन बन रही है। जयपुर शहर में हरियाली बढ़ाने के बजाय हरियाली के लिए छोड़ी गई जमीनों पर निर्माण कराए जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है ग्रीन वैली की जगह पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की ओर से अपने वाहनों का गैराज बनाने का।

नगर निगम हैरिटेज की ओर से अपने सभी जोनों में अलग-अलग गैराज की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे पर दायीं ओर ग्रीन वैली के लिए छोड़ी गई जमीन पर पिछले करीब एक महीने से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

ग्रीन वैली के लिए छोड़े गए इस भूखंड पर किसी कारण से हरियाली विकसित नहीं हो पाई थी। पिछले करीब 10-12 वर्षों से निगम ने इसे उपेक्षित छोड़ रखा था, जिससे इस पर कबाड़ियों द्वारा अतिक्रमण किया जाने लगा था। स्थानीय लोगों को आस थी कि इस जगह कभी न कभी पार्क विकसित किया जाएगा लेकिन हैरिटेज निगम ने यहां गैराज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया।

शुरुआत में इस भूखंड से मलबा बाहर निकाला गया तो लोगों ने सोचा कि यहां पार्क विकसित किया जाएगा लेकिन जब यहां निर्माण कार्य शुरू हो गया तो स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने गैराज निर्माण के खिलाफ स्थानीय विधायक रफीक खान से भी शिकायत की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रीन वैली के लिए छोड़ी गई जगह पर पार्क का ही निर्माण किया जाना चाहिए। यदि यहां गैराज बना दिया गया तो कचरे के वाहनों की दुर्गंध से उनका जीना दुश्वार हो जाएगा। वहीं बाईपास पर भी जाम और दुर्घटनाओं की स्थितियां पैदा हो जाएंगी। सबसे बड़ी बात इसके पास से तीन धार्मिक स्थलों के लिए रास्ता गुजरता है और श्रद्धालुओं को भारी दुर्गंध के बीच दर्शनों के लिए जाना पड़ेगा।

भाजपा पार्षद और महापौर प्रत्याशी रहींं कुसुम यादव का कहना है कि ग्रीन वैली के लिए छोड़ी गई जमीन पर ग्रीन वैली ही विकसित की जानी चाहिए, गैराज तो अन्य किसी भी जगह पर बनाया जा सकता है। कांग्रेस सरकार हरियाली को खत्म करने पर तुली है। धार्मिक आस्था के केंद्रों के पास गैराज बनाना अनुचित है और इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होगी।

पूर्व उपमहापौर और भाजपा पार्षद मनीष पारीक ने कहा कि शहर की मुख्य सड़क और दर्शनीय स्थल पर गैराज बनाना क्या उचित है, सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए। गैराज बनने पर बाईपास पर यातायात की समस्या होगी क्योंकि मंदिर क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं। कांग्रेस सरकार जनहित की उपेक्षा करते हुए फैसले कर रही है। निगम को चाहिए कि वह गैराज निर्माण से पहले स्थानीय निवासियों और धार्मिक क्षेत्रों में होने वाले परेशानियों को देख ले।

भाजपा पार्षद महेंद्र ढलेत ने कहा कि लोकहित की उपेक्षा करना कांग्रेस की सोच रही है। ग्रीन वैली की जगह गैराज बनाया जा रहा है और इससे पास के धार्मिक क्षेत्र भी प्रभावित होंगे तो भाजपा पार्षद इस कार्य का विरोध करेंगे।

भाजपा पार्षद विक्रम सिंह का कहना है कि सरकार को पर्यावरण को प्राथमिकता में रखते हुए ऐसे सभी प्रोजेक्टों को बंद करना चाहिए, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे भी वॉल सिटी और आस-पास के इलाके में हरियाली का भारी अभाव है।

Related posts

जयपुर के बदमाशों ने रची थी हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या की साजिश, सात में से दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

admin

नैनवां में अस्पताल के बाहर बैंच पर प्रसव का मामला: वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनएनएम तत्काल प्रभाव से निलंबित, पीएमओ को हटाया, अन्य नर्सिंग स्टाफ को 17 सीसीए के तहत नोटिस

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में दिव्यांगजन (Handicapped) अधिकार (Right) अधिनियम (ACT) लागू

admin