जयपुरप्रशासन

Rajasthan: 74 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल और तबादले, देखिये किसको क्या मिला..?

सोमवार 15 मई की रात को जारी तबादला आदेश में रिश्वत मामले में आरोपित स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा को सरकार ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जैसे कम महत्व के विभाग में लगाया है। जयपुर विकास प्राधिकरण के मौजूदा आयुक्त रवि जैन को हटाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में लगाया गया है। राजस्थान सरकार में सोमवार शाम को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 74 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र में घोषित 19 में से 15 जिलों में कलेक्टर के स्थान पर विशेषाधिकारी (ओएसडी) लगाए हैं।
वहीं, रिश्वत मामले में आरोपित स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा को सरकार ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जैसे कम महत्व के विभाग में लगाया है। जयपुर विकास प्राधिकरण के मौजूदा आयुक्त रवि जैन को हटाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में लगाया गया है। वहीं उनके स्थान पर जोगाराम प्राधिकरण में नये आयुक्त होंगे।
इन अधिकारियों के तबादले किए गए
जिन प्रमुख अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें वीनू गुप्ता को उद्योग एवं खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शुभ्रा सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, आलोक गुप्ता को राज्यपाल का प्रमुख सचिव, सुबीर कुमार को प्रशासनिक विभाग में प्रमुख सचिव, नवीन जैन को स्कूली शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव, पृथ्वीराज को कृषि सचिव, भानू प्रकाश एटरू को आयुर्वेद सचिव, भंवरलाल मेहरा को अजमेर संभागीय आयुक्त, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को महिला एवं बाल विकास सचिव, सुधीर शर्मा को रीको में प्रबंध निदेशक, प्रतिभा सिंह को कोटा संभागीय आयुक्त, महेश शर्मा को स्वायत्त शासन सचिव, चित्रा गुप्ता को विशिष्ट सचिव स्कूली शिक्षा, धनेंद्र चतुर्वेदी को भूप्रबंध आयुक्त, करण सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर लगाया गया है।
जितेंद्र कुमार सोनी को मिशन निदेशक एनआरएचएम
इसी तरह विश्राम मीणा को सामाजिक न्याय विभाग में निदेशक, जितेंद्र कुमार सोनी को मिशन निदेशक एनआरएचएम, विश्व मोहन शर्मा को विशिष्ट सचिव गृह विभाग, लक्ष्मण कुड़ी को उद्यानिकी आयुक्त, मेघराज को रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, नलिनी कठोतिया को सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण, अनुप्रेरणा को सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग, शक्ति सिंह को शासन सचिव देवस्थान विभाग, शिव प्रसाद निकाते को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, हरिमोहन मीणा को अधिकारिता आयुक्त, प्रेमसुख विश्नोई को मत्स्य विभाग में प्रमुख सचिव, अंशदीप को महानिदेशक पंजीयन विभाग के पद पर लगाया गया है।
आलोक रंजन झालावाड़ के कलेक्टर
आलोक रंजन को झालावाड़ कलेक्टर, महावीर प्रसाद राजस्व विभाग में सचिव, पुखराज सैन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, अरूण पुरोहित को बाड़मेर कलेक्टर, भारती दीक्षित अजमेर कलेक्टर, खुशाल यादव को चिकित्सा शिक्षा बीमा विभाग, घनश्याम श्रम आयुक्त, श्वेता चैहान को भिवाड़ी विकास प्राधिकरण आयुक्त, अक्ष्य गोदारा जयपुर नगर निगम आयुक्त, सौम्या झा आयुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन, अपर्णा गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी के पद पर लगाया गया है। इसी तरह आठ अधिकारियों को विभिन्न जिला परिषद में लगाया गया है।

Related posts

पंवार व चंदेला साई(SAI) की योजना का हिस्सा बने

admin

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

admin

राजस्थान उच्च न्यायालयः राज्य सरकार तय करे स्कूल फीस, 19 तक दे शपथपत्र

admin