कारोबारजयपुर

आरएसआरटीसी लोगों के कल्याण के लिए है, सेवाकार्य है, फिर भी इसके घाटे को कम करने के हर संभव प्रयास होंगे, बेहतर सेवा के लिए 550 नई बसें खरीदने की योजनाः परिवहन मंत्री

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) राज्य की लाइफलाइन है। यही वजह है कि इसे घाटे के बावजूद चलाना ही होता है। वास्तव में यह कारोबार नहीं बल्कि सेवा कार्य है। इसके संचालन के कारण ही निजी बस सेवाएं भी अपना किराया कम रखती हैं।

बिना टिकट यात्रा की जुर्माना राशि बढ़ाई जाएगी

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीएमडी आरएसआरटीसी राजेश्वर सिंह के साथ पत्रकारों से बाच करते हुए

खाचरियावास ने कहा है कि घाटे में चल रही आरएसआरटीसी की आमदनी बढ़ाने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। यह निगम भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है किंतु इसे कम से कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। अब बिना टिकट बस यात्रा करना आसान नहीं होगा।  बिना टिकट यात्रा करने पर अब तक किराया वसूली और मामूली दण्ड का प्रावधान है किंतु अब जुर्माने की राशि बहुत अधिक बढ़ाई जाएगी ताकि बिना टिकट यात्रा करने के बारे में जल्दी से कोई सोचे भी नहीं।

आरएसआरटीसी शुरू करेगा पेट्रोल पंप

खाचरियावास ने यह भी बताया कि जयपुर-दिल्ली रूट पर चलने वाली आरएसआरटीसी की बसें अब राजस्थान पर्यटन निगम के बहरोड़ स्थित मिडवे पर रोकी जाएंगी। इसके अलावा जल्दी ही आरएसआरटीसी की विभिन्न जिलों में जमीनों पर पेट्रोल पंप की शुरुआत करने का प्रयास किया जाएगी। इससे खुद राजस्थान रोडवेज का खर्चा भी कम होगा और उसकी कमाई भी हो सकेगी।  इसके अलावा आरएसआरटीसी जल्द ही 550 बसें खरीदने जा रहा है। इसके साथ ही उसकी इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित करने की योजना बना रहा है। जल्द ही पायलट बसों का संचालन शुरू किया जायेगा।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में झमाझम बारिश, सड़कें बनी दरिया, नालों में पानी उफान पर

admin

इस दीपावली घर में ही मिठाई बनाने में भलाई

admin

SwingLifestyle is actually cuckold connections an effective application to possess married people looking in order to hook up

admin