अजमेरकोरोना

सेवा भारती अजमेर में आमजन को उपलब्ध करवाएगा 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, जारी किये हेल्पलाइन नंबर

सेवा भारती कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाएगा। सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख शिव लहरी ने बताया कि सेवा भारती संगठन ने अजमेर वासियों के लिए 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मात्र ₹200 प्रतिदिन की सहयोग राशि के साथ उपलब्ध कराएगा। इसके लिए इस हेतु सेवा भारती ने अपने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति जिसको ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह डॉक्टर द्वारा जारी की गई पर्ची दिखाकर सेवा भारती से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त कर सकता है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर (1) 9929596597 और (2) 9414241415 पर बात की जा सकती है।

200 रुपये प्रतिदिन का किराया यह कंसन्ट्रेटर ₹10000 धरोहर राशि के जमा करने पर दिया जाएगा और इसका प्रतिदिन ₹200 सहयोग राशि व्यक्ति को अदा करनी होगी। कंसन्ट्रेटर अधिकतम 5 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। शिव लहरी ने बताया कि कंसन्ट्रेटर जयपुर रोड पटेल मैदान स्थित राजहंस वाटिका से प्राप्त किए जा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनको प्राप्त करने में असमर्थ है तो सेवा भारती के कार्यकर्ता उसे घर तक यह कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाएंगे। सेवा भारती के प्रांत मंत्री मोहन लाल खंडेलवाल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन स्वयं वातावरण से तैयार करेगा इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति के परिवार को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए ऑक्सीजन मास्क एवं ट्यूब स्वयं अपने स्तर पर व्यवस्था करनी होगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस चालू हालत में चेक करके लिया जाएगा

Related posts

10 मई की सुबह अजमेर के लिए लायी नयी राहत, एनडीआरएफ की निगरानी में दिल्ली से शहर में पहुंचा ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट, सेटेलाइट अस्पताल में होगा स्थापित

admin

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोकगीतों-कठपुतली नृत्य से करेंगे जागरुक

admin

राजस्थान रोडवेज का कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान 07 मई से

admin