जयपुरताज़ा समाचार

युवक को अगवा कर नंगा कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर के थाना गुडामालानी क्षेत्र के पादरड़ी खुर्द निवासी एक युवक को 3 महीने पहले अगवा करके नंगा कर मारपीट करने और वीडियो बनाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। और, थाना पुलिस ने एक आरोपी रामजीवण उर्फ धोला राम पुत्र किशना राम विश्नोई निवासी गांव कोजा थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को थाना गुडामालानी क्षेत्र के पादरड़ी खुर्द गांव निवासी युवक दिनेश कुमार को गाड़ी पंचर होने का बहाना बनाकर चार-पांच अज्ञात व्यक्ति अगवा कर ले गए और उसे चिमडावास ले जाकर मारपीट की और नंगा कर वीडियो बना वहीं पटक गये। 29 दिसंबर को युवक के पिता अर्जुन राम ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना गुडामालानी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश आर्य व सीओ शुभकरण के सुपर विजन एवं थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें एएसआई अमराराम, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह एवं थाना धोरीमन्ना के कॉन्स्टेबल मोहन लाल को शामिल किया गया।
गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से अनुसंधान कर तकनीकी सहायता से एक आरोपी रामजीवण उर्फ धोला राम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। रामजीवण चोरी, लूट, अपहरण व झगड़ा करने का आदी है। आरोपी थाना गुडामालानी के दो मामलों व जालौर के बागरा व सांचौर में चोरी व लूट के मुकदमे में वांछित है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे कांधी की ढाणी निवासी दिनेश गोदारा पुत्र जगराम विश्नोई ने दिनेश कुमार के साथ मारपीट करने की सुपारी दी थी। सुपारी लेकर उसने अपने अन्य साथियों महिपाल उर्फ माही, दिनेश व शैतान राम निवासी कोजा व कमलेश जाट निवासी दुधु थाना धोरीमन्ना के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

Related posts

2 बार थर्रायी धरती, पहली बार सुबह बीकानेर में, दूसरी बार उत्तर भारत के कई राज्यों 6 के रिक्टर स्केल पर झटके महसूस किये गये

admin

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में आयोजित वर्कशॉप में लाइव लेक्चर के साथ सर्जरी व कैडेवर पर राइनोप्लास्टी ऑपरेशन का सफल प्रदर्शन

admin

Rajasthan: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023, वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अंतिम अवसर

Clearnews