जयपुररेलवे

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण 16 ट्रेनें रद्द: सूरतगढ़़ स्टेशन पर चल रहा काम

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनूसार, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बीकानेर मंडल के सूरतगढ़ स्टेशन पर टावर वैगन साईडिंग के कारण 10 जनवरी को नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसी वजह से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ के समय में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे में संचालित ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कौन सी ट्रेन 10 जनवरी को रद्द रहेगी
1।सूरतगढ़-अनूपगढ़ (09747)- 2।अनूपगढ़-सूरतगढ़ (09748) 3। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04779) 4। सूरतगढ़- श्रीगंगानगर (04762) 5।सूरतगढ़- अनूपगढ़ (09743) 6।, अनूपगढ़-सूरतगढ़(09744) 7। सूरतगढ़-बठिण्डा (09749) 8। बठिण्डा-सूरतगढ़ (09750) 9। बठिण्डा-अनूपगढ़ (04771) 10। अनूपगढ़-बठिण्डा (04772) 11। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04759) 12। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर (04760) 13। सूरतगढ़-अनूपगढ़ (09751) 14। अनूपगढ़- सूरतगढ़ (09752) 15। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04761) 16। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर (04780)
रीशेड्यूल ट्रेन
जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस (19719) 10 जनवरी को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट की देरी से जाएगी।
अनूपगढ़-सूरतगढ़ एक्सप्रेस (09746) 10 जनवरी को अनूपगढ़ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी।

Related posts

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin

रेलवे के 9600 किलोमीटर ट्रैक पर 10 हजार इंजन होंगे ‘कवच’ से सुसज्जित

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan), पंजाब सहित उत्तर भारत (North India) में शनिवार से सक्रिय होगा मानसून, कई प्रदेशों में बरसात की संभावना

admin