जयपुररेलवे

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण 16 ट्रेनें रद्द: सूरतगढ़़ स्टेशन पर चल रहा काम

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनूसार, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बीकानेर मंडल के सूरतगढ़ स्टेशन पर टावर वैगन साईडिंग के कारण 10 जनवरी को नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसी वजह से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ के समय में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे में संचालित ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कौन सी ट्रेन 10 जनवरी को रद्द रहेगी
1।सूरतगढ़-अनूपगढ़ (09747)- 2।अनूपगढ़-सूरतगढ़ (09748) 3। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04779) 4। सूरतगढ़- श्रीगंगानगर (04762) 5।सूरतगढ़- अनूपगढ़ (09743) 6।, अनूपगढ़-सूरतगढ़(09744) 7। सूरतगढ़-बठिण्डा (09749) 8। बठिण्डा-सूरतगढ़ (09750) 9। बठिण्डा-अनूपगढ़ (04771) 10। अनूपगढ़-बठिण्डा (04772) 11। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04759) 12। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर (04760) 13। सूरतगढ़-अनूपगढ़ (09751) 14। अनूपगढ़- सूरतगढ़ (09752) 15। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (04761) 16। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर (04780)
रीशेड्यूल ट्रेन
जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस (19719) 10 जनवरी को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट की देरी से जाएगी।
अनूपगढ़-सूरतगढ़ एक्सप्रेस (09746) 10 जनवरी को अनूपगढ़ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी।

Related posts

केंद्र सरकार सभी के लिए नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीन की स्पष्ट घोषणा करे

admin

वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी पहुंचे न्यायालय की शरण

admin

पीपीएल-2021 शुरू, डोटासरा और रघु शर्मा ने किया उद्घाटन, पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने और दूसरा मैच न्यूज इंडिया ने जीता

admin