जयपुरसांस्कृतिक

राजस्थान प्रदेश की खुशहाली के लिए मंदिरों में फहराई गई पीली ध्वजाएं..!

गुरुवार 25 मई 223 को गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के सभी मंदिरों में ओम लिखी पीली ध्वजा फहराई गई। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के पास कल्कि मंदिर में ध्वजा फहराई और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। बता दें कि जयपुर में स्थित कल्कि मंदिर उन देवता का मंदिर है जिनका अभी तक प्राकट्स ही नहीं हुआ है।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व कई वर्षों से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा और आमजन को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर मंदिरों में पीली ध्वजाएं फहराने का उद्देश्य आमजन के सुख और स्वास्थ्य की मंगल कामना करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शोक गहलोत प्रदेश में सामाजिक और धार्मिक समरसता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान रावत ने कल्कि मंदिर में पूजा- अर्चना की और सभी आगंतुकों का माला पहना कर स्वागत किया।
रावत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के अंतर्गत यात्रियों की संख्या को बढ़ाकर 40 हजार किए करने की घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में 26 मई को एक बैठक उद्योग भवन में आयोजित की जाएगी।

Related posts

गत 4 सालों में अनेक घटनाओं के कारण मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं ने उठाई राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

admin

जयपुर जिला कबडडी संघ पर जांच अधिकारी नियुक्त

admin

जरूरतमंद (Needy) को मिले सही मात्रा (Right quantity) व सही समय (Right time)पर राशन

admin