जयपुर

कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी में सरकार विपक्ष के निशाने पर

मानसरोवर में देह व्यापार और अवैध धंधों के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान सरकार का कार्यकाल करीब एक साल का बचा है, लेकिन गठन से लेकर आज तक सरकार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही। शुक्रवार को विपक्ष ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और मानसरोवर में देह व्यापार और अवैध धंधों के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया।

सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ अशोक लाहोटी की ओर से सांगानेर में यह प्रदर्शन किया गया। लाहोटी ने बताया कि वार्ड 69 मानसरोवर के सेक्टर 41,42 व 43 के आसपास के क्षेत्र में महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि यहां थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर वेस्यावृत्ति का धंधा फल—फूल रहा है। इसके चलते आसपास असामाजिक तत्व यहां मंडराते रहते हैं। कई बार यहां पर झगड़े की नौबत भी आ चुकी है। इससे से परेशान लोगों को शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा और वह विधायक के नेतृत्व में सड़कों पर उतर आए।

लाहोटी और वार्ड 69 के पार्षद आशीष शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासी मानसरोवर थाने का घेराव करने पहुंच गए और थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि यहां आसपास का माहौल खराब रहता है, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, मगर जिम्मेदार पुलिस विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। सैकड़ों महिलाओं के साथ लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और साफ शब्दों चेतावनी दी गई है कि वेश्यावृत्ती के धंधे कोजल्द से जल्द यहां से नहीं हटाया गया तो कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे ।

दिनोदिन बढ़ता जा रहा अपराध
मानसरोवर में सेक्टर 42-43 में आए दिन छेड़छाड़ की घटना हो रही है। इससे महिलाएं दहशत में हैं। खुलेआम वैश्यावृत्ति के चलते बच्चों पर विपरीत प्रभाव बढ़ रहा है। पार्क में सुबह से लेकर रात तक शराबियों, जुआरियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन वार्ड से दुपहिया वाहनों की व वाहनों की बैटरी चोरी हो रही है।

Related posts

राजस्थान में मेजर मिनरल गारनेट, लाईमस्टोन, कॉपर, आयरन ओर व मैग्नेसाइट के 9 ब्लॉक्स चिन्हित

admin

अलवर (Alwar) दुष्कर्म की घटना पर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का रवैया (attitude) दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate) : अरुण चतुर्वेदी

admin

राजस्थान डायरी: आयूएचएस को मिलेगा 70 बेड का नया कोविड वार्ड

admin