जयपुरताज़ा समाचार

भाजपा के बयानों पर गहलोत का पलटवार, कहा भाजपा को राजस्थान के सौहार्द्रपूर्ण माहौल से परेशानी

जयपुर। करौली में न्याय यात्रा को रोके जाने के बाद भाजपा नेताओं की ओर से आए बयानों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। ये अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया।

गहलोत ने कहा कि ‘जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां रामनवमी पर दंगे भड़के। राजस्थान में सभी समुदायों ने साथ मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया और रामनवमी के जुलूसों का हिन्दू, मुस्लिम, सिख समेत तमाम धर्मों, वर्गों के लोगों ने स्वागत किया।’

भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहे, परन्तु प्रदेश सरकार ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।

गहलोत ने स्पष्ट किया कि ‘कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी या वर्ग से संबंध रखता हो।’

Related posts

रक्तकोष फाउंडेशन (Raktkosh Foundation) को चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) ने किया सम्मानित (honored)

admin

सांचौर और आबू रोड पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत.. राहत कार्यों का लिया जायजा और बिपरजॉय प्रभावितों से किया संवाद,

Clearnews

नाहरगढ़ सेंचुरी (Nahar Gadh sanctuary) में वन अधिकारियों (Forest Officers) की मिलीभगत से नया रास्ता (New Route) बनाने का प्रयास, जेसीबी चलाई

admin