जयपुर

डोटासरा को दिल्ली बार्डर पर पुलिस ने रोका

जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस की ओर से किए जा रहे सत्याग्रह के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली में नहीं घुसने दिया। पुलिस ने उन्हें बार्डर पर ही रोक लिया, जिससे डोटासरा भड़क गए और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

डोटासरा ने वीडियो जारी कर कहा कि रात से ही बॉर्डर पर उन्हें रोकने के लिए पुलिस तैनात है। डोटासरा द्वारा आपत्ति जताने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज के दिन आप आपातकाल ही समझें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के आदेश मिले हैं।

दिल्ली पुलिस ने डोटासरा को गुरुग्राम टोल क्रॉस करते ही हिरासत में ले​ लिया। डोटासरा के साथ चल रहे अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें पास के बसंतकुंज थाने में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यों से आने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रात से ही बार्डर पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई थी और नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Related posts

तख्तापलट की धमकियों के बीच गहलोत ने हाथी सवारी से साधा विपक्ष

admin

विधिक माप विज्ञान टीम का निरीक्षण, बिना पंजीयन डिब्बाबंद वस्तुओं का व्यापार करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई, 48 असत्यापित इलैक्ट्रिक कांटे जप्त

admin

जर्जर हो रही शहर की विरासतें, जिम्मेदार मना रहे स्थापना दिवस

admin