जयपुर

देश में पहली बार राजस्थान विधान सभा में होगा बाल सत्र

विधान सभा अध्यक्ष की पहल से बच्चे बैठेंगे विधान सभा में, पूछेंगे प्रश्न और सदन में करेंगे बहस, बच्चे बनेंगे अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष

जयपुर। राजस्थान विधान सभा में देश की भावी पीढी सदन में बैठकर जनता से जुडे मुददों पर बहस करेगी। विधायक की भूमिका में बच्चे मंत्रियों से प्रश्न कर जवाब मागेंगे और शून्य काल में अपनी बात भी रखेंगे।

राजस्थान विधान सभा देश की ऐसी प्रथम विधान सभा होगी जहां बाल सत्र का आयोजन होगा। इस सत्र में बच्चों दारा विधान सभा सत्र का संचालन किया जाएगा । बच्चे ही विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया सहित राजस्थान विधान सभा के सदस्य गण बच्चों दारा संचालित बाल सत्र के साक्षी होंगे।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी की पहल पर बाल दिवस 14 नवम्बर को बच्चे विधानसभा का सदन चलाएंगे। राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में विधानसभा में बाल सत्र का संचालन होगा। अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि भावी पीढी को सदन चलाने, प्रश्न पूछने और अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का मौका दिया है।

सदन में आने के लिए बच्चे तैयारी कर रहे है। प्रश्न पूछने का तरीका, जवाब देने की स्टाइल और सदन संचालन में विधायकों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत करने के लिए रिहर्सल कर रहे है। इसके लिए बच्चों ने कुर्ता-पायजामे तैयार कराए हैं।

Related posts

चार चरणों में होंगे 3848 ग्राम पंचायतों के चुनाव

admin

साल का पहला सूर्यग्रहण आज, भारत में नहीं लगेगा सूतक

Clearnews

हनुमानगढ़ में दलित युवक(Dalit youth) की हत्या के मामले में 4 आरोपी(accused)गिरफ्तार(arrest), एक नाबालिग निरुद्ध (detained)

admin