जयपुर

वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को सार्थक करती अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी का समापन

चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड एंड फ्लैग अपने नाम कर राजस्थान बना सिरमौर, सम्मिलित 52 राज्यों में राजस्थान रहा अव्वल 37 हजार स्काउट्स एंड गाइड की भागीदारी ने समारोह को बनाया ऐतिहासिक

जयपुर। अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब राजस्थान के नाम रहा। आयोजन में सम्मिलित हुए 52 राज्यों में राजस्थान अव्वल स्थान पर रहा। मंगलवार को पाली जिले के निम्बली (रोहठ) में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जिस मंशा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन की नींव रखी थी, वह आज साकार हुई है और इस आयोजन से प्रदेश ने देश दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है।

राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग ले रहे राज्यों में राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार मिला। साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान ने अपने नाम किये।

जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से यह आयोजन ख्वाबों से भी ऊपर रहा तथा इतिहास में अब तक हुई जम्बूरियों में यह सर्वश्रेष्ठ जम्बूरी मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों का ही नतीजा है। ग़ौरतलब है कि इस पूरे आयोजन के दौरान राजस्थान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिनमें इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े अस्थायी स्टेडियम, यूनिफार्म में सर्वाधिक छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की ली गई शपथ आदी कई रिकॉर्ड बने।

उल्लेखनीय है कि राज्य के जम्बूरी के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने राजस्थान की अतिथि देव भव की परंपरा को सार्थक करते हुए प्रदेश को मिले नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड उतरप्रदेश और उतराखण्ड को प्रदान की।

इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न देशों के कुल चार सौ से ज़्यादा प्रतिनिधियों के साथ भारत के अलग अलग हिस्सों से आये 37 हज़ार से ज़्यादा स्काउट्स एंड गाइडस ने हिस्सा लिया। भारत स्काउट एंड गाइड के अंतरराष्ट्रीय आयुक्त और प्रदेश के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जम्बूरी की यादों को वे सदैव जीवंत रखें।

आर्य ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य कॉरपोरेट हाउसेस को उनके द्वारा आयोजन में किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी स्काउट्स एंड गाइड्स को सैंतीस हज़ार से ज़्यादा किट निःशुल्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों सहित देश विदेश से आये प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन में चार चांद लगाए है।

समारोह में पठारी राष्ट्रीय जम्बूरी के स्टेट कोआर्डिनेटर टीकम चन्द बोहरा, नेशनल कमिश्नर श्यामल बिस्वाश, राजकुमार कौशिक निदेशक, भारत स्काउट एवं गाइड के स्टेट सचिव डॉ. पी सी जैन आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Related posts

शासन की पकड़ ढ़ीली, प्रशासन की रोज मन रही होली दिवाली

admin

राजस्थान सरकार कोरोना काल में स्मार्ट मीटर लगाकर रच रही उपभोक्ताओं को लूटने का 1 बड़ा षड़यंत्र

admin

‘फ्लाइंग सिख’ पद्मश्री मिल्खा सिंह (91) ने जमीन छोड़ भरी ‘आसमानी उड़ान’

admin