कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

अधिकारियों को बताएंगे संक्रमण से बचाव के उपाय


जयपुर। प्रदेश में चल रहे कोविड 19 विशेष जागरुकता अभियान में सचिवालय में कार्यरत चिकित्सक सचिवालय सेवा के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण देंगे।
शासन सचिवालय के पंजीयक प्रेनारायण सेन ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में बेतहाशा बढ़े संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 जून से 30 जून तक सचिवालय के मंत्रालय भवन के प्रथम तल पर सचिवालय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सचिवालय सेवा के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, अनुभागाधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

इण्डिया एट 75, भारत का अमृत महोत्सव, मिशन अन्त्योदय के तहत राज्य की 5 ग्राम पंचायतें, 4 पंचायत समितियां व 3 जिला परिषदें ब्रांड एंबेसेडर के रूप में चयनित

admin

एलीट मिस राजस्थान 2020 सीजन 7 की टॉप 31 प्रतिभागियों की घोषणा

admin

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin