जयपुर (Jaipur) का विश्व विख्यात (world famous) एमआई रोड (M I road) बाजार नगरीय निकायों की लापरवाही के कारण पिछले दो दशकों से समस्याओं (problems) का दंश झेल रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद बाजार की समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे परेशान व्यापारियों ने बुधवार को नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है कि तीन दिन में या तो समस्याओं का समाधान हो जाए, नहीं तो व्यापारी स्वायत्त शासन मंत्री को बाजार का दौरा कराके समस्याओं से अवगत कराएंगे।
एमआई रोड बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते यह बाजार बर्बाद होता जा रहा है। बाजार में पांच बत्ती से लेकर शहीद स्मारक तक बारिश में जल जमाव की समस्या करीब दो दशक पुरानी है। बाजार में पानी भरने से हर वर्ष व्यापारियों के माल और व्यापार का नुकसान होता है।
व्यापार मंडल की ओर से हर वर्ष निगम के मेयर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाता है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। हाल यह है कि इस वर्ष तो बाजार के नालों की सफाई तक नहीं कराई गई है। बाजार में एक बार पानी भरता है तो तीन दिनों तक निकलता नहीं है।
इस लिए नहीं हुई सफाई
सैनी ने बताया कि जयपुर में दो नगर निगम बनने के बाद बाजार दोनों निगमों में बंट गया है। बाजार का उत्तरी हिस्सा हैरिटेज निगम में तो दक्षिणी हिस्सा ग्रेटर निगम में आ गया। अब दोनों निगमों के महापौर और आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाजार की सभी रोड लाइटें बंद पड़ी है, कई जगहों पर बिजली के तार खुले पड़े हैं।
एकतरफा यातायात कर देगा बर्बाद
सैनी का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से बाजार में यातायात पुलिस ने एकतरफा यातायात कर रखा है, जिससे बाजार में ग्राहकों की आमद नहीं हो पा रही है। व्यापारी यातायात पुलिस को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं कि दोपहर के समय यातायात कम होने पर एक तरफा यातायात हटाया जाए, लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मंत्री को दिखाएंगे समस्याएं
सैनी ने बताया कि दशकों पुरानी समस्याओं का निदान नहीं होने पर अब व्यापारियों ने ठानी है कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को बाजार में भ्रमण कराकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराएंगे और बताएंगे कि किस तरह से नगरीय निकायों ने विश्व प्रसिद्ध हैरिटेज बाजार की दुर्गति कर रखी है। दो निगमों में बंटवारा होने के कारण विधायक अमीन कागजी और कालीचरण सराफ भी बाजार की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।