दिल्लीराजनीति

‘मां का आशीर्वाद है लेकिन यह टिकट…’, बांसुरी स्वराज ने टिकट मिलने के बाद जताई खुशी

भाजपा की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को पार्टी ने नयी दिल्ली से टिकट दिया है। इस मौके पर बांसुरी ने कहा कि मां का आशीर्वाद तो है लेकिन ये टिकट मुझे नहीं मिला। ये टिकट भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को मिली है। वकील बांसुरी स्वराज अधिवक्ता हैं और उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) के साथ स्नातक होने के बाद लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई की है।
भारतीय जनता पार्टी ने से उम्मीदवार बनाए जाने पर बांसुरी स्वराज ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘बहुत कृतज्ञ महसूस कर रही हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी का। मैं हर भाजपा नेता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अबकी बार एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा का कार्यकर्ता नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर जाएगा और मुझे यकीन है कि एक बार फिर पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।’
हर भाजपा कार्यकर्ता को मिली टिकट
बांसुरी स्वराज ने अपनी मां सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा, ‘मां का आशीर्वाद है, लेकिन ये टिकट मुझे नहीं मिला। ये टिकट एक-एक भाजपा के कार्यकर्ता को मिली है।’ पेशे से वकील बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) के साथ स्नातक होने के बाद लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई की। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर ऑफ स्टडीज भी पूरी की। बांसुरी स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में दाखिला लिया।
दिल्ली के पांच उम्मीदवार
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज
उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी (मौजूदा)
दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत

Related posts

लालू ने थमा दिया भाजपा को नया नारा, मैं हूं मोदी का परिवार..!

Clearnews

ना इलेक्शन कमेटी में, ना संकल्प पत्र समिति में ! वसुंधरा राजे का नाम दो महत्वपूर्ण समितियों में से गायब

Clearnews

66वें नेशनल स्कूल गेम्स: राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी, 3 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक से जीत जमाई प्रदेश की धाक

Clearnews