जयपुर

गुर्जर आरक्षण आंदोलन जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 21 को बंद करने का फैसला टला

जयपुर। गुर्जर आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन बुधवार को न केवल जारी रहा बल्कि इसके गुरुवार को भी जारी रहने की आशंका है। हालांकि आंदोलनकारियों से भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज के पवन व संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच हुई वार्ता तो हुई लेकिन यह सफल नहीं रही। बैकलॉग में भर्ती को लेकर सरकार की ओर से संघर्ष समिति के प्रस्तावों पर गुर्जर समाज ने सहमति नहीं जताई और आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। अलबत्ता, गुर्जर आरक्षण समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 को जाम करने के फैसले को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर फिलहाल टाल दिया है।

इंटरनेट सेवा बाधित होने से कामकाज ठप
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण दौसा से लेकर भरतपुर तक कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद है और इस वजह से नेट संबंधित कामकाज बाधित हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या दैनंदिन कार्य में भुगतान को लेकर आ रही है। ई मित्र सेवा केंद्र बंद पड़े हैं। एटीएम और क्रेडिट कार्ड से उपभोक्ताओं को भुगतान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से पीलूपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर आंदोलन जारी रखा गया, जिसके कारण दिल्ली मुबंई रेल मार्ग के हिण्डौन, बयाना,श्री महावीर जी, गंगापुर सिटी पर ट्रेनों के संचालन नहीं होने से यात्री परेशान रहे।

कांस्टेबल परीक्षा के कारण टला राजमार्ग जाम करने का फैसला

दौसा में बांदीकुई के निकट आभानेरी में हुई गुर्जर समाज की बैठक हुई थी जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 को जाम करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सिकंदरा चौराहा पर जाम लगाने तक की योजना बन गई थी। लेकिन, बाद में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के  मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने निर्णय टाल दिया गया। समझा जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा।

Related posts

GITB का दूसरा दिन: एग्जिबिशन और बी2बी मीटिंग्स के दौर.. सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बराड़ का पाक कला प्रदर्शन और जी 20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ आयोजन

Clearnews

कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान के किसानों की कमाई, आंवले के दाम 3 गुना से ज्यादा

admin

ब्राह्मणों (Brahmins) पर टिप्पणी (comment) को लेकर विवादों में धारीवाल, कहा ब्राह्मणों ने बुद्धि (Intelligence) का ठेका ले रखा है क्या?

admin