क्राइमबेंगलुरू

सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसआईटी गठित होते ही विदेश भागे

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में बुरी तरह फंसते दिखाई दे रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते और हासन से सांसद रेवन्ना पर उनके घर काम करने वाली मेड ने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। खास बात तो ये है कि पीड़िता रेवन्ना की पत्नी की रिश्तेदार भी बताई जा रही है। रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है। हसन जिले में रेवन्ना के अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाएं यौन शोषित हैं।’ बता दें कि इसी मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद एसआईटी बनाने का फैसला किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे। जिसमें एक महिला एसपी सहित 3 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।
प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो (sex videos) सोशल मीडिया पर वायरल हैं। महिला आयोग (Women Commission) ने इस घटना को दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। बताया जा रहा है कि अधिकांश वीडियो में महिलाएं प्रज्वल से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। वह गिड़गिड़ा रही हैं लेकिन वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। इतना ही नहीं वह खुद इस यौन शोषण का वीडियो बनाते हुए भी कई क्लिप में नजर आ रहा है।इसी बीच कर्नाटक के होलेनरसीपुरा शहर की एक 47 वर्षीय महिला ने रविवार को पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि घर के 6 अन्य घरेलू सहायक थे। उन्होंने कहा कि वे प्रज्वल से डरते हैं। पुरुष कर्मचारी भी हमें प्रज्वल रेवन्ना से सावधान रहने के लिए कहते थे। जब भी उनकी पत्नी भवानी बाहर होती थी, रेवन्ना बार-बार मुझे अनुचित तरीके से छूते थे। मेरे कपड़े उतार देते थे और मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। जब मैं रसोई में काम कर रही होती थी तो प्रज्वल मुझे पीछे से आकर पकड़ लेता था और मेरे साथ अश्लील हरकतें करता था।
इधर, जानकारी मिली है कि प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित मामला सामने आने और एसआईटी के गठन के बाद विदेश भाग गये हैं। इन सभी घटनाक्रमों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जिन्होंने गलत किया है ,उन्हें सजा मिलनी चाहिए। प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना मंत्री (PWD) रहे हैं। प्रज्वल खुद एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि वह कथित सेक्स स्कैंडल में अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता के बारे में जांच में तथ्य सामने आने का इंतजार करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जिसने भी अपराध किया है, उसे माफ करने का सवाल ही नहीं उठता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के कथित तौर पर देश छोड़ने से उनका कोई लेना-देना नहीं है और जरूरत पड़ने पर उन्हें वापस लाना विशेष जांच दल (एसआईटी) की जिम्मेदारी है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना की संतान हैं। एचडी रेवन्ना भी विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में जद (एस) और भाजपा के बीच गठबंधन है। वीडियो सामने आने पर राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सिर्फ कुछ हासन नेता पर ही नहीं हैं। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र और दूसरे नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए।
प्रज्वल रेवन्ना की कुंडली
प्रज्वल रेवन्ना का जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में हुआ था। रेवन्ना को राजनीति विरासत में मिली। उनके दादा देवेगौड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं। चाचा एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। वहीं पिता एचडी रेवन्ना मंत्री (PWD) रहे हैं। प्रज्वल खुद मैकेनिकल इंजीनियर है। उसने साल 2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट की डिग्री हालिल की थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 27 नवंबर 2019 को प्रज्वल को JDS का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया था।
प्रज्वल रेवन्ना 2019 में पहली बार हासन से सांसद बने। इस सीट पर 2004 से जेडीएस का कब्जा है। 2004 से 2014 तक उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा लगातार जीतते रहे। मगर 2019 में उन्होंने अपने पोते रेवन्ना को खड़ा किया। इस चुनाव में रेवन्ना को शानदार जीत मिली। रेवन्ना ने बीजेपी के ए मंजू को करीब एक लाख से अधिक वोट से हराया। रेवन्ना को 676,606 लाख वोट जबकि मंजू को 535,382 वोट मिले। वहीं, इस साल रेवन्ना एनडीए की तरफ से हासन सीट चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन है।

Related posts

जयपुर में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ जारी, औषधि नियंत्रक दल की कार्रवाई के बाद 7 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस (License) 3 से 21 दिनों के लिए निलंबित

admin

पाली के निकट जंगल से पकड़ा नरभक्षी, खा रहा था महिला का मांस.. !

Clearnews

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस : एनआईए ने की ब्लास्ट के दोनों आरोपियों की पहचान

Clearnews