जयपुरप्रशासन

आगामी विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों पर 50 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के सन्दर्भ में जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के समस्त 19 विधानसभा सीटों पर कुल 50 लाख 47 हजार 219 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 26 लाख 36 हजार 25 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 11 हजार 194 महिला मतदाता शामिल हैं।
1 लाख 96 हजार से ज्यादा नव मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
प्रारूप प्रकाशन की तिथि तक 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 644 थी जो कि अन्तिम प्रकाशन के समय बढ़कर 1 लाख 96 हजार 834 हो गई है। इस प्रकार 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 42 हजार 190 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
54 हजार से ज्यादा आपत्तियां की गई स्वीकार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले में कुल 54 हजार 189 आपत्तियां स्वीकार की गईं ।
प्रारूप प्रकाशन से अंतिम सूची के प्रकाशन तक 91 हजार से ज्यादा मतदाताओं में हुई वृद्धि
राजपुरोहित ने बताया कि बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 21 अगस्त, 2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। इस प्रारूप में कुल 49 लाख 55 हजार 433 मतदाता शामिल थे जिनमें 25 लाख 94 हजार 432 पुरुष मतदाता एवं 23 लाख 61 हजार एक महिला मतदाता सम्मिलित थीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद अंतिम मतदाता सूची तक कुल 91 हजार 786 मतदाताओं में वृद्धि हुई जिसमें 50 हजार 193 महिला मतदाता एवं 41 हजार 593 पुरुष मतदाता शामिल है।

Related posts

मुस्लिम वोटरों की तरह ओबीसी वोटरों को भी अपने पाले में लाएगी कांग्रेस

Clearnews

भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में कोविड के कारण निराश्रित (shelter less) हुए बच्चों को संबल (support) का मामला उठाया, जयपुर में परिवहन मंत्री खाचरियावास ने निराश्रित बच्चे को सहायता प्रदान की

admin

कोविड (Covid) के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं की छत बनेंगे डे-एनयूएलम (Day-NULM) के आश्रय स्थल

admin