क्राइम न्यूज़दिल्ली

दुबई में रची थी सिद्धू मूसेवाला को मारने की साजिश… गैंगस्टर सचिन ने किया खुलासा

अजरबैजान की राजधानी बाकू से भारत लाए गए गैंगस्टर सचिन ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में कई बड़े खुलासे किए हैं। सचिन ने पूछताछ में बताया है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सारी प्लानिंग दुबई में की गई थी। जब सिद्धू मूसेवाला को मारने की सारी प्लानिंग की जा रही थी, तब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी जेल से फोन पर लगातार उसके संपर्क में था।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन थापन को मंगलवार को भारत लाया गया। सचिन गैंगस्टर लॉरेंस का भतीजा है। वह मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक है। हत्या से कुछ समय पहले वह लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था। सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली मुलाकात गैंगस्टर विक्रम बरार से दुबई में हुई थी। इसके बाद वह करीब डेढ़ महीने तक विक्रम बराड़ के फ्लैट में रहा। यहां से वह अजरबैजान के लिए रवाना हुए। गैंगस्टर सचिन ने पुलिस को बताया है कि गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए सारे पैसे और हथियारों का इंतजाम किया था।
सचिन ने दिलाई थी शूटरों को बोलेरो
मूसेवाला हत्याकांड की एफआईआर और चार्जशीट दोनों में उनका नाम दर्ज है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सचिन ने ही मूसेवाला की हत्या में शामिल हरियाणा के शूटरों को बोलेरो मुहैया कराई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन थापन को मंगलवार को भारत लाया गया।

Related posts

तो क्या आ गई देवेंद्र फडणवीस और अमृता के रिश्ते में दरार..तलाक तक पहुंची बात का आखिर क्या है सच..!

Clearnews

रेलवे की अपनी-अपनी नौकरी पर लौटे पहलवान साक्षी, बजरंग और विनेश लेकिन कहा कि प्रोटेस्ट जारी रहेगा

Clearnews

विस्तारा एयरलाइन संकट में…पंद्रह से अधिक पायलटों ने दे दिया त्यागपत्र, उड़ानें हो रही हैं रद्द..!

Clearnews