अजमेरजयपुरनागौरपर्यटनपर्यावरण

विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में अवैध नमक खनन व अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश

जयपुर। राज्य सरकार विश्व प्रसिद्ध सांभर नमक की झील के संरक्षण को लेकर गम्भीर है। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित सांभर झील से संबंधित द्वितीय स्टेण्डिग कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सांभर झील के इर्द-गिर्द हो रहे अवैध नमक खनन और अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर चिन्ता जतायी। उन्होंने नागौर और अजमेर जिला कलेक्टर को अवैध विद्युत कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव ने अजमेर एवं नागौर जिला कलेक्टर से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सवांद स्थापित कर सांभर झील की वर्तमान स्थि्ति की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अवैध नमक खनन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइप लाइने, सबमर्सीबल पम्प सैटों को जप्त करने के लिए बिजली एवं पुलिस विभाग के समन्वय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांभर झील के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर चिन्ता जताते हुए झील का विस्तृत नक्शा तैयार करने के लिए कहा । मुख्य सचिव ने झील के एनुअल मैनेजमैंट प्लान पर भी विस्तार से चर्चा की । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सांभर झील के संरक्षण और प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों को भी जागरूक करना होगा। मुख्य सचिव ने झील के कैचमेेंट एरिया में पहुंचने वाले वर्षा जल के मार्ग में हो रहे अतिक्रमणों और अन्य बाधाओं को तुरन्त दूर करने के निर्देश भी दिये।

Related posts

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews

Rajasthan: प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए चलेगा व्यापक जनजागरण अभियान

Clearnews

Rajasthan: हर संभाग में स्थापित होगा सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल – 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

Clearnews