जयपुर

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

जयपुर। करौली में हुए उपद्रव को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। घटना की जांच के लिए रविवार को भाजपा की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

कमेटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान और पीसीसी के सचिव ललित यादव को शामिल किया है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एकत्रित कर शीघ्र ही घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करे।

Related posts

मिलावटी बॉयोफ्यूल (biofuel) और बेस ऑयल (base oil) के संदेहास्पद 85 प्रतिष्ठानों पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial tax department) की छापेमारी, भारी कर चोरी (tax evasion) की आशंका

admin

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin

आम आदमी पार्टी के जरिए 11वीं शताब्दी का इतिहास पंजाब के बाद राजस्थान में दोहराया जाएगा

admin