जयपुर

सटीक आंकड़ों से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव: मेघवाल

आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर। सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने राज्य के विकास में सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि सटीक आंकड़ों की उपलब्धता और उनके विश्लेषण से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव है।

सांख्यिकी मंत्री शनिवार को यहां जेएलएन मार्ग स्थित एचसीएम रीपा सभागार में आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि सांख्यिकी से जुड़े सभी कार्मिकों को समंकों के संकलन, विश्लेषण एवं उपयोग आदि के बारे में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि राज्य के समग्र विकास के नीति निर्धारण के लिए प्रभावी सूचनाएं उपलब्ध हो सके तथा उनके कार्यों की और अधिक भूमिका सिद्ध हो सके।

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने राज्य के विकास एवं आमजन के कल्याण में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए निदेशालय स्तर से सृजित की जा रही विभिन्न सांख्यिकी के बारे में बताया। निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने राज्य के विकास में सांख्यिकी विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश की कोई भी योजना बिना डेटा के संभव नहीं है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के युग में सांख्यिकी विभाग की ओर से अपनाए जा रहे डिजिटलाइजेशन, आईटी ऎनेबल सिस्टम एवं बिग डेटा एनालिस्ट के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं त्रुटि रहित सेवाओं की उपलब्धता और सरकार को नीति निर्माण एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल बैरवा एवं महासचिवसुंडाराम मीणा सहित 26 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।

Related posts

21 मई को 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा, 15 मई से ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे प्रवेश पत्र

Clearnews

पूर्व मंत्री (Former minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का निधन, पैतृक गांव (ancestral village) चांडी में हुआ अंतिम संस्कार

admin

रिश्तेदारों (Relatives) के समान नंबर आने पर बोले डोटासरा, आरपीएससी (RPSC) पारदर्शिता (transparency) से परीक्षा करवाती है, फेल अभ्यर्थी खीझ मिटाने के लिए बना रहे विवाद

admin