क्राइम न्यूज़

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एक दिन मे प्रदेशभर में छह कार्रवाई

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने फाइट अगेंस्ट करप्शन अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेशभर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दिया। ब्यूरो ने प्रदेशभर में छह कार्रवाई की और सात अधिकारियों-कर्मचारियों को 10.76 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ईकाई द्वारा जयपुर के होटल रेडिसन में गंगानगर जिले के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नरेश चंद मीणा को कानपुर के परिवादी से नशीले पदार्थ के कारोबार के मुकद्दमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबीकी उदयपुर इकाई द्वारा झालरा के थानाधिकारी रमेश चंद खटीक, हैड कांस्टेबल बृजमोहन मीणा व एक दलाल जितेंद्र सुथार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी अजमेर इकाई द्वारा रामगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल विश्नोई को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

एसीबी झुंझुनूं इकाई द्वारा पटवार हलका नयासर तहसील झुंझुनूं के पटवारी रणवीर जाट को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी श्रीगंगानगर इकाई द्वारा पटवारी दीपेश कुमार को 13 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा ने सूत्र सूचना के सत्यापन के बाद जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय चौमूं में कार्यरत परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा के विरुद्ध आय से अधिक करीब 2.75 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह सभी कार्रवाईयां एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश के निर्देशन में की गई।

Related posts

जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ! छोटा शकील घर में, मुंबई में भी हलचल नहीं

Clearnews

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आनंदपाल से क्या था कनेक्शन? कहीं यही तो नहीं बना मौत का कारण

Clearnews

ग्रामीणों (villagers) से 25 लाख (Rs 25 lakhs) रुपये की ठगी करने वाला ऋषिकेश (Rishikesh) से गिरफ्तार (arrested)

admin