दिल्लीपर्यटन

पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर देश को देंगे ‘यशोभूमि’ का तोहफा

कन्वेंशन सेंटर में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 11,000 लोग आसानी से बैठ सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि रविवार, 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी देश को ‘यशोभूमि’ तोहफे में देंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर है। दिल्ली के द्वारका में इस भव्य इमारत का पहला फेज बनकर तैयार हो चुका है। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के खास मौके पर इसे देश को समर्पित करेंगे। इस कन्वेंशन सेंटर में बड़ी बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियां आयोजित की जा सकेंगी। बनकर पूरी तरह तैयार होने पर इसमें 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। ‘यशोभूमि’ नाम का भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर बहुत ही विशाल और भव्य है।
यशोभूमि में 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम
यशोभूमि प्रोजेक्ट 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया जा रहा है। वहीं बना हुआ क्षेत्र 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक होगा। यह दुनिया में सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर और एक्सपो सेंटर होगा। इसमें बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। 73 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जगह में बने कन्वेंशन सेंटर में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 11,000 लोग आसानी से बैठ सकेंगे।
मुख्य सभागार में 6 हजार मेहमानों के बैठने की क्षमता
कन्वेंशन सेंटर मुख्य सभागार का पूर्ण हॉल है। इसमें एक साथ 6 हजार मेहमानों के बैठके की क्षमता है। यह ऑडिटोरियम में बैठने के नए और ऑटोमेटिक सिस्टम में से एक है।यहां पर लकड़ी का फर्श बनाया गया है। वहीं ग्रैंड बॉलरूम में करीब 2,500 मेहमानों के बैठने की क्षमता है। यहां पर खुला एरिया भी है, जहां 500 लोग बैठ सकते हैं। इन कन्वेंशन सेंटर की आठ मंजिलों में 13 बैठक रूम शामिल हैं जहां पर बड़ी से बड़ी बैठकें आयोजित की जा सकेंगी। ऑडिटोरियम के भीतर वुडेन फ्लोरिंग और शानदार वॉल पैनल यहां आने वाले मेहमानों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरिएंस कराएंगे।
यशोभूमि में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
यशोभूमि में दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों जैसी सुविधा मौजूद होगी। 1.07 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग प्रदर्शनियों, बिजनेस मेलों और बिजनेस कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा। इसकी छत को तांबे से खास रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें रोशनी के लिए जगह-जगह रोशनदान बनाए गए हैं फोयर में मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, क्लोक सुविधाएं, टिकटिंग जैसे बहुत से सहायता क्षेत्र होंगे। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यशोभूमि को नए मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी रविवार को द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 के बीच एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

Related posts

सैम पित्रोदा के रंगभेद की बयान से भड़के पीएम, तो कांग्रेस ने किया किनारा, बताया दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

Clearnews

ये अरुणाचल है… यहां नमस्ते नहीं, जयहिंद बोला जाता है..! सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता’, चीन बाॅर्डर पर दहाड़े गृह मंत्री अमित शाह चीन बाॅर्डर पर दहाड़े

Clearnews

नए साल से जयपुर के नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) के वन्यजीवों (wild animals) को मिलेगा नया वातावरण

admin