आर्थिकजयपुर

वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक इन टाइम टेक का Turnover रहा 300 करोड़ रुपये..!

हम राजस्थान से हैं और हमारी दिल से चाहत यही है कि हम राजस्थान के लिए कुछ करें। यही वजह है कि हमने राजस्थान को विश्व धरातल पर विशिष्ट उच्च स्थान पर देखना चाहते हैं। इसके लिए हमने हमारी कंपनी IN TIME TEC का एक कार्यालय जयपुर में शुरू किया। हमारा उद्देश्य है कि हम राजस्थान के युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार पैदा करें। यह कहना है कि इन टाइम टेक कंपनी के कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जीत कुमार का।
उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष (2023-24ः के दौरान कंपनी का टर्नओवर करीब 300 करोड़ रुपये का रहा है। वर्तमान में
कंपनी के अमेरिका, ऑस्टॅलिया, नीदरलैंड्स, कोलंबिया, सऊदी अरब और राजस्थान सहित 8 वैश्विक कार्यालय काम कर रहे हैं। जीत कुमार ने कहा कि हम न केवल अधिक नौकरियां प्रदान करने की उम्मीद कर रहे हैं बल्कि समाज के लाभ के लिए विस्तृत तकनीकी और लीडरशिप कार्यक्रम भी करने का लक्ष्य है। वर्तमान में IN TIME TEC विभिन्न कॉलेजों के साथ काम कर रही है और कंपनी की सामाजिक पहल “कल्पवृक्ष” के माध्यम से विशेष रूप से सक्रिय है। यह योजना जो इच्छुक लोगो को सॉफ्टवेर के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए तैयारी करा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य IN TIME TEC में गुणवत्ता वाले रोजगार को बढ़ावा देना, सामाजिक विकास को बढ़ावा देना और कम्युनिटी को हमारे “CREATING ABUNDANCE” के वचन के माध्यम से सार्थक योगदान देना है।
जीत कुमार ने बतया कि 15 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई आई टी कंपनी IN TIME TEC ने इकनोमिक टाइम्स फ्यूचर रेडी, NASSCOM, SME INSPIRE अवार्ड, ग्रेट प्लेस टू वर्क और ग्लोबल आइकॉन अवार्ड जैसे कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। कंपनी ने हाल ही जयपुर में 750 कर्मचारियों की क्षमता वाले नए कार्यालय कैंपस का उद्घाटन किया है। आगामी वर्षो में कंपनी का लक्ष्य प्रतिवर्ष 250 कर्मचारियों की भर्ती का है और कंपनी राजस्थान में नौकरी निर्माण को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
जीत कुमार ने बताया कि वे स्वयं और उनके पार्टनर संदीप जयपुर के मालवीय रीजलन इंजीनियरिंग कॉलेज जो वर्तमान में एमएनआईटी के नाम से पहचाना जाता है, से पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भरतपुर जिले के नगर क्षेत्र से हैं उनके पार्टनर मूल से बीकानेर से हैं। जीत कुमार ने कहा कि उन्होंने भारत में काफी आर्थिक परेशानियां झेली हैं और यही वजह है कि वे नहीं चाहते भारत के पढ़े-लिखे युवाओं को किसी तरह आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़े। चूंकि कंपनी के पार्टनर राजस्थान से हैं इसलिए उन्होंने आईटी हव के रूप में राजस्थान को विकसित करने के उद्देश्य से जयपुर में कंपनी कार्यालय की शुरुआत की है। जीत कुमार ने बताया कि वे हर वर्ष 100 से 150 तक फ्रेश यानी बिना अनुभव के युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करते हैं।
जीत कुमार का कहना है कि फिलहाल इन टाइम टेक सॉप्टवेयर सर्विस आधारित कंपनी है लेकिन प्रॉडक्ट्स में भी कार्य करेंगे। वर्ष 2030 तक पूंजी बाजार में भी प्रवेश की योजना है।

Related posts

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस (SMS) में 2 और सैटेलाइट (Satellite) हॉस्पिटल में लगे 1 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (Oxygen Generation Plants) से उत्पादन (Production) शुरू

admin

आखिर क्यों देश की आधी आबादी को अब भी सशक्तिकरण की जरूरत है..?

admin

जयपुर पुलिस को मिले 194 नए वाहन, बेहतर होगा रेस्पांस टाइम

admin