जयपुर

ठेला हटवाने के विवाद में चांदपोल बाजार बंद, व्यापारियों ने किया कोतवाली थाने का घेराव

जयपुर। परकोटे के चांदपोल बाजार में दुकान के आगे ठेला लगाने के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि ठेले वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट कर डाली। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने भी बाजार बंद करा दिया और सभी व्यापारी एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस व प्रशासन बाजार में अतिक्रमण की समस्या का स्थाई समाधान निकालें।

जयपुर व्यापार महासंघ व चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण की भयंकर समस्या है। बाजार में थड़ी—ठेले लगवाने वाला मापिफया पनप गया है, जो पैसे लेकर दुकानों के आगे ठेले लगवाते हैं। ऐसे ही एक युवक ने सोमवार दोपहर एक दुकान के आगे नया ठेला लगवाया था। दुकानदार ने पुलिस से इसकी शिकायत करके ठेला हटवा दिया, तो यह युवक इतना भड़क गया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसन दुकानदारों से मारपीट की और जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की।

पूरे बाजार में हंगामा हो गया और व्यापारियों ने मारपीट के विरोध में बाजार बंद कर दिया। इसके बाद सभी व्यापारी एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। मारपीट के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और पुलिस को चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो पूरे बाजारों को बंद कराया जाएगा।

गोयल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के मामले में नगर निगम हेरिटेज के अधिकारियों से वार्ता करके आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। बाजार से अतिक्रमण की समस्या का भी स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

Related posts

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin

आयुक्त (commissioner) से मारपीट मामले में महापौर (mayor) सौम्या गुर्जर निलंबित (suspended), पार्षद ( councilor) पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय चौहान भी निलंबित

admin

राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह, भजनलाल सरकार का बड़ा एलान

Clearnews